टॉप 5 Motivational Books बुक्स फॉर स्टूडेंट्स
नमस्कार साथियो मेरा नाम अशोक कुमार है और आज हम बात करेगे पाँच ऐसी प्रेणना दायक किताबों के बारे मे जो हर स्टूडेंट को अपने 20s की उम्र मे जरूर पढ़ना चाहिए ।
जैसा की हम सब जानते है की जीतने भी सफल लोग हुए है । वे जन्म से ही सफल नही है वे बहुत सी ऐसी आदते अपनाते है जो उन्हे सफलता की तरफ ले जाती है । उन्ही सब आदतों मे से एक है । Books Reading की हैबिट जो उन्हे जल्द से जल्द सफलता की तरफ ले जाती है ।
आज के इस ब्लॉग मे हम देखेगे पाँच ऐसी किताबों के बारे मे जिन्हे पढ़ कर आप भी सफलता प्राप्त कर सकते है ।
So let's Start...
1. Goals ( लक्ष्य ) -
इस किताब को लिखा है ' ब्रायन ट्रेसी ' ने , इस किताब को लिखने का मुख्य उद्देस्य अपने लक्ष्य को Identify करना और उस goal तक पहुचना । इस किताब को मुख्य रूप से 20 छोटे छोटे चैप्टर मे बाटा गया है ।
और हर चैप्टर का अपना एक अलग मूल्य है । इस किताब को पढ़कर हम अपनी दिशा हीन लाइफ को सही Direction दे सकते है । इस किताब की मदद से आप अपना लक्ष्य निर्धारित कर सकते है और बताए गए सुझाओ की मदद से उन्हे प्राप्त भी कर सकते है ।
एक शब्दो मे कहे तो ये book लक्ष्य निर्धारण की आज तक इक सबसे बेस्ट बूक है।
2. Think And Grow Rich ( सोचो और अमीर हो जाओ ) -
जैसा की इस किताब के टाइटल से ही पता चलता है । की यह बूक Money और सोचने की क्षमता ( Think ) पर लिखी गई है ।
इस किताब को लिखा है नेपोलियन हिल ने , यह किताब 13 मोस्ट पावरफल सिद्धांत पर लिखी गयी है
जो हमे बताती है की कैसे हम किसी भी Target मनी को अपनी सोच द्वारा प्राप्त कर सकते है । इस book मे लेखक कहते है की आप अपने मन मे पैसे की एक निसिचित मात्रा तय करे और उस पैसे को प्राप्त करने की एक निर्धारित समय सीमा तय कर ले और दिन प्रतिदिन उस लक्ष्य के अनुसार मेहनत करे तो आप जरूर उस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे ।
3. जीतना है तो जिद करो -
इस किताब को को लिखा है एस हुंडीवाला ने यह किताब पूरी तरह से Motivation पर आधारित है और हमे बताती है । की यदि किसी काम को हम पूरी लगन और मेहनत से करे तो हम उस काम मे जरूर सफल होगे ।
लेखक कहता है की यदि तुम्हें अपने जीवन मे सफल होना है तो अपने लक्ष्य के प्रति आपको जिद्दी बनना पड़ेगा ।
क्योकि किसी ने क्या खूब कहा है - " हमे वो चीज़ नहीं मिलती जो हमे चाहिए । हमे वो चीज़ मिलती है जो हमे 'चाहिए ही चाहिए ' " तो यदि आपको अपने लक्ष्य तक पहुचना तो आपको जिद्दी तो बनना पड़ेगा ।
साथ ही यह पुस्तक हमे बहुत से सफल लोगो के जीवन से अवगत कराती है । जो अपने जीवन मे केवल जिद्दीपन के कारण सफलता को प्राप्त किए है ।
4. The Richest Man In Babylon (बेबीलोन को सबसे अमीर आदमी ) -
अगर आपका पर्स हल्का है और आप भी पैसा कमाने के रहस्यो की खोज कर रहे है तो आप को यह बूक एक बार जरूर पढ़नी चाहिए । इस किताब को लिखा है 'जॉर्ज एस क्लेसोन' ने ।
यह किताब एक प्राचीन शहर बेबीलोन के ऊपर लिखी गयी है । बेबीलोन शहर प्राचीन काल का सबसे धन समृद्ध शहर था । इस शहर के लोग बहुत ही धनी और ज्ञानी थे ।
यह किताब हमे बताती है की यदि हम अपनी आमदनी का दसवा भाग बचा कर रखे तथा उस दसवे भाग को किसी ऐसे जगह Invest करे जो हमे कमा कर दे तो हम एक निश्चित समय के बाद बहुत ही अमीर आदमी बन जाएगे ।
5. Time Managemet (टाइम मैनेजमेंट ) -
एक चीज़ ईस्वर ने सभी को बराबर दी है । वह है समय सभी के पास सिर्फ 24 घंटे ही है । चाहे वह व्यक्ति सफल हो या असफल , जो व्यक्ति समय को manage करना जान जाता है । वह दूसरों की तुलना मे ज्यादा और जल्दी सफल हो जाता है। इसलिए समय को अच्छी तरह मनगे करने के लिए हर किसी को एक बार इस बूक को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए । इस किताब को लिखा है डॉ. सुधीर दीक्षित ने , इस किताब मे टाइम के सर्वश्रेष्ठ उपयोग के 30 सिद्धांत लिखे गए है । जिन्हे यदि हम अपनी लाइफ मे अप्लाई करे तो हम जल्दी से जल्दी सफल हो जाएगे ।
तो आज के इस ब्लॉग मे बस इतना ही मिलते है । अगले ब्लॉग मे यदि दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट मे हमे जरूर बताए और हाँ अपने सारे दोस्तो मे share जरूर करे ।
और यदि आप किसी टॉपिक पर सटीक व विस्तृत जानकारी हमसे पाना चाहते है । तो कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए ।
Thanks For Reading - Ashok Kumar